निर्भया केस: फांसी की तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच कल तिहाड़ पहुंचेगा जल्लाद

0
1851

मेरठ। निर्भया के हत्यारे अपनी फांसी टालने के लिए एक-एक कर कानूनी दांव-पेचों का सहारा ले रहे हैं लेकिन उन्हें सूली पर लटकाने वाला शख्स अपनी पूरी तैयारी कर चुका है। एक ओर जहां निर्भया के दोषी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर रहम की आस लगाकर बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल प्रशासन मेरठ के जल्लाद पवन को लाने के इंतजाम कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को चार दोषियों में से एक मुकेश की याचिका पर फैसला आ जाएगा और एक दिन बाद गुरुवार को पवन भी दिल्ली पहुंच जाएगा।

अब तक पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो, 1 फरवरी को सुबह 6 बजे चारों मुजरिम फांसी के फंदे पर लटका दिए जाएंगे। निर्भया के हत्यारों को फांसी देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय ने पवन के नाम पर अंतिम मुहर लगाई और अब गुरुवार सुबह उसे तिहाड़ लाया जाएगा। यहां आकर वह फांसी का आखिरी ट्रायल भी करेगा।

फांसीघर में देखेगा इंतजाम
तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया है, ‘गुरुवार को सुबह पवन (जल्लाद) को मेरठ से तिहाड़ जेल ले आया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर यह नहीं बताया जा सकता है कि पवन को कहां रखा जाएगा। हालांकि, यह तय है कि पवन को दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले तिहाड़ जेल में स्थित फांसी घर में पहुंचाया जाएगा, ताकि वह इस बात से मुतमईन हो सके कि तिहाड़ जेल ने मुजरिमों को लटकवाने के लिए फांसी घर में जो इंतजाम किए हैं, वे दुरुस्त हैं।’

यह भी पढ़ें : निर्भया केस: दोषी मुकेश का आखरी दांव भी फेल

कड़ी सुरक्षा के बीच आएगा
पवन जल्लाद मेरठ से दिल्ली किस रास्ते से किस वक्त और किसकी सुरक्षा में लाया जाएगा? इन तमाम सवालों का जवाब देने से, तिहाड़ जेल महानिदेशक ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इनकार कर दिया। हालांकि, दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल की मजबूत और बेहद सुरक्षित जेल-वैन में लाने के लिए कम से कम 15 से 20 हथियारबंद पुलिसकर्मी (दिल्ली पुलिस तीसरी वाहनी के जवान) जाएंगे।

ऐन टाइम पर बदल सकता रास्ता
पवन को दिल्ली किस रास्ते से लाया जाएगा यह भी तय हो चुका है। हालांकि, यह रास्ता ऐन टाइम पर बदले जाने की पूरी-पूरी संभावना है। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि पवन जल्लाद को लाने के लिए दिल्ली पुलिस तीसरी वाहनी के साथ तिहाड़ की सुरक्षा में लगी तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवान भी भेज दिए जाएं।

पुलिसवालों को पूरी जिम्मेदारी नहीं
इस आशंका को इससे भी बल मिलता है कि दिल्ली पुलिस थर्ड बटालियन के कुछ जवान एक कुख्यात बदमाश को बीते साल लखनऊ के होटल में मौज-मस्ती कराते-बिरयानी खिलवाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे। ऐसे में पुलिस वालों पर कम के कम निर्भया के मुजरिमों को टांगने आने वाले जल्लाद को, लाने का पूरा-पूरा जिम्मा देना कहीं घातक साबित न हो जाए, इसलिए एहतियात बरती जाएगी।

मेरठ का जल्लाद ही देगा निर्भया के दोषियों को फांसी
निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख सामने आने के बाद एक और अड़चन भी हल हो गई है। फांसी पर लटकाने के लिए जिस जल्लाद की तलाश थी, वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकर खत्म हुई है। मेरठ के पवन ही निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाएंगे। यूपी सरकार ने तिहाड़ जेल प्रशासन की सिफारिश पर अपनी मंजूरी दे दी है।