कोटा। आल इण्डिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाइज कोआर्डिनेशन कमेटी के आव्हान पर 28 जनवरी 2020 को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित हो गई है। केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के महासचिव ललित गुप्ता ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन ने यह स्वीकार किया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में एआईबीईए से सम्बद्ध आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाइज को ऑर्डिनेशन कमेटी बहुमत प्राप्त संगठन है तथा इस पर शीघ्र समझौता कर लिया जाएगा।
साथ ही कामगार निदेशक 31मार्च 2020 की सदस्य संख्या के आधार पर नियुक्त कर दिया जाएगा। उक्त सहमति के पर 28 जनवरी 2020 की हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।