कुत्ते के काटने से जख्मी हुई आँख की ओकुलोप्लास्टिक सर्जरी डॉ. विदुषी ने की 

0
708

कोटा। सुवि नेत्र चिकित्सालय की ओकुलोप्लास्टिक सर्जन डॉ. विदुषी पाण्डेय ने कुत्ते के काटने से जख्मी हुई कलावती की आँख का ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त कॉर्निया को जोड़ दिया गया । डॉ. विदुषी पाण्डेय ने बताया कि आंख की क्षतिग्रस्त आंसू की नली को मिनी मोनोकेनालीकुलर स्टेंट डालकर पुन: जोड़ा गया है।

चिकित्सालय के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लगभग 2.5 घंटे चले इस ऑपरेशन में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. विजय गोयल का विशेष सहयोग रहा। फ़िलहाल कलावती की दाहिनी आंख की पलकों पर सूजन है एवं धीरे-धीरे चोटिल आंख की रिकवरी हो रही है।

कोटा जिले की हिंगी गांव निवासी 21 वर्षीया कलावती ने बताया कि उनके घर में एक आवारा कुत्ता घुस आया था।जिसे पत्थर मारकर भगाना चाहा तो वह उसकी ओर लपका। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और कुत्ते ने उसके चेहरे पर पंजा मारते हुए व काट लिया। कुत्ते के काटने से मेरा चेहरा, दायीं आंख की ऊपर व नीचे की पलक कट कर लटक गई और आंख का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।