जीएसटी संग्रह/ लक्ष्य से दिसंबर तक 1.18 लाख करोड़ कम मिले

0
1806

नई दिल्ली। लगातार दूसरे माह जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। हालांकि, इसके बावजूद जीएसटी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। केंद्र सरकार को लक्ष्य के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिल पा रहा है। राज्य भी 14 फीसदी प्रतिवर्ष जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ हासिल नहीं कर पा रहे हैं।

केंद्र सरकार ने राज्यों को जितना मुआवजा पिछले वर्ष दिया, उतना सिर्फ इस वित्तीय वर्ष के छह माह में ही दे दिया। झगड़ा तय समय पर मुआवजा देने को लेकर भी है। केंद्र ने हाल ही में अगस्त-सितंबर के बकाया 35 हजार करोड़ रुपए राज्यों को दिए हैं।

पिछले साल केंद्र ने राज्यों को 81 हजार 177 करोड़ रुपए की राशि बतौर मुआवजा दी थी। टैक्स रेट घटने सहित अलग-अलग कारणों के चलते इस साल अप्रैल से सितंबर तक ही सरकार 81 हजार 42 करोड़ दे चुकी है।