किआ मोटर्स की सेल्टॉस एसयूवी 35 हजार रुपए तक हुई महंगी

0
1298

नई दिल्ली। किआ मोटर्स (Kia Motors) ने शुक्रवार को अपनी पॉपुलर सेल्टॉस (Seltos) एसयूवी की कीमत में इजाफे का ऐलान किया हैं। कंपनी ने किआ सेल्टॉस के सभी वैरिएंट की कीमत में 35 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें जनवरी 2020 से देशभर में प्रभावी हो गई हैं। किआ मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि सेल्टॉस के सभी वैरिएंट की कीमत में 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपए के बीच बढ़ोतरी की गई है।

9.69 लाख रुपए है शुरुआती कीमत
साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में अपनी पहले व्हीकल के तौर पर सेल्टॉस को अगस्त माह में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपए है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 16.29 लाख रुपए है। किआ मोटर्स के अलावा अन्य वाहन निर्माता कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और रेनो ने भी पिछले माह जनवरी से सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि इन कंपनियों की तरफ से अभी तक ऐलान नहीं किया गया कि आखिर यह बढ़ोतरी कीतनी है।

सेल्टॉस को मिली दमदार बिक्री
सेल्टॉस को लॉन्चिंग के बाद काफी अच्छी बिक्री हासिल हो रही है। यह नवंबर में 14,005 यूनिट बिक्री के साथ लगातार दूसरे महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। सेल्टॉस की अगस्त में 6,236 यूनिट बिक्री हुई। इसके बाद सितंबर में बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। वहीं, अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 फीसदी बढ़ गई। नवंबर में 14,005 किआ सेल्टॉस बिकी।

इंजन के तीन विकल्प
सेल्टॉस 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 113hp का पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। दूसरा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। सेल्टॉस का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 113hp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।