Nokia 1.3 से जल्द उठेगा पर्दा, जानिए स्पेसिफिकेशन

0
616

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) जल्द ही बजट रेंज वाले स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। कंपनी के इस फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिलने के साथ साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, कंपनी ने इस अगामी स्मार्टफोन को TA-1213 मॉडल नंबर दिया है। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को नोकिया 1.3 नाम देगी। एचएमडी ग्लोबल ने इससे पहले भारत समेत कई देशों में नोकिया 2.3 को पेश किया था।

लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, इस फोन से जुड़े अन्य फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया 1.3 की जानकारी नोकिया पावर यूजर साइट से मिली ह