सबसे सस्ता डाटा जियो का, कॉलिंग पड़ेगी महंगी

0
1210

नई दिल्ली। यदि आप अपना मोबाइल एक बार में ही एक साल के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं लेकिन आपको कंपनियों के प्लान के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान ना हों। हम आपके लिए सभी कंपनियों के एक साल की वैधता वाले रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं।

इन सभी प्लान्स का अध्ययन करने के बाद पता चलता है तो कि 1 साल की वैधता में रिलायंस जियो के प्लान्स दूसरी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। हालांकि, कॉलिंग के मोर्चे पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

रिलायंस जियो अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग देती है जबकि दूसरी कंपनियों के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मुफ्त मिनट्स देती है। इन मुफ्त मिनट्स के खत्म होने के बाद जियो यूजर्स को दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ता है। रिलायंस जियो यह चार्ज इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC) के रूप में मिलता है।

जियो का कहना है कि वह यूजर्स के कॉलिंग के लिए कोई पैसा नहीं लेती है लेकिन उसे आईयूसी के रूप में दूसरी कंपनियों को भुगतान करना पड़ता है। यही कारण है कि उसने अपने यूजर्स से दूसरी कंपनियों को कॉलिंग करने के लिए 6 पैसे लेने का फैसला लिया है। अन्य टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया 1 साल की वैधता वाले रिचार्ज प्लान में अपने ग्राहकों को किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं।

ये हैं 1 साल की वैधता वाले प्ला

भारती एयरटेल

कीमतडाटाएसएमएसकॉलिंग
23981.5 जीबी रोजाना100 रोजानाअनलिमिटेड
149824 जीबी3600अनलिमिटेड

वोडाफोन

कीमतडाटाएसएमएसकॉलिंग
23991.5 जीबी रोजाना100 रोजानाअनलिमिटेड
149924 जीबी3600अनलिमिटेड

आइडिया

कीमतडाटाएसएमएसकॉलिंग
23991.5 जीबी रोजाना100 रोजानाअनलिमिटेड
149924 जीबी3600अनलिमिटेड

रिलायंस जियो

कीमतडाटाएसएमएसकॉलिंग
21991.5 जीबी रोजाना100 रोजानाजियो टू जियो अनलिमिटेड, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट्स। 12 हजार मिनट खत्म होने के बाद अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज
129924 जीबी3600जियो टू जियो अनलिमिटेड, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट्स। 12 हजार मिनट खत्म होने के बाद अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज