Kia Carnival की लॉन्चिंग फरवरी 2020 में संभव

0
1251

नई दिल्ली। किआ मोटर्स (kia Motors) भारत में अपनी सेल्टॉल कार की सफल लॉन्चिंग के बाद अब मल्टीपर्पज व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है, जहां उसका मुकाबला टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगा। किआ कार्निवाल को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स की तरफ से कार्निवाल एमपीवी की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया है। कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

कार्निवाल कार को 6, 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो किया कार्निवाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से लंबाई में 380 मिमी. और चौड़ाई में 155 मिमी बड़ी होगी और भारत में इसका मुकाबला भी इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है।

कॉर्निवाल में 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 20hp की अधिकतम पावर और 441 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है, जो मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहेगी। कार की असेंबलिंग आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित किआ प्लांट में होगी।