नई दिल्ली। जिस स्मार्टफोन का काफी दिनों से इंतजार हो रहा था वो Redmi K30 मंगलवार को लॉन्च हो गया है। एक स्पेशल इवेंट में शाओमी ने अपनी K सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi K30 पेश किया है। यह फोन काफी कुछ बदलावों और बड़े अपग्रेड्स के साथ आया है और उसमें भी सबसे खास बात है इसमें दिया गया 5G सपोर्ट। Redmi K30 में कंपनी ने काफी कुछ बदलाव किए हैं और अलग-अलग रैम और मेमेरी वेरिएंट में पेश किया है।
फिलहाल यह फोन चीन में ही लॉन्च हुआ है लेकिन जल्द ही इसे भारत और दुनिया के अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। जहां तक इसके स्पेसिफिकेशंस की बात है तो यह फोन बिलकुल नए डिजाइन में लॉन्च हुआ है। सामने जहां एज-टू-एज डिस्प्ले मिलता है जो पंच होल कैमरा के साथ आता है वहीं इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा नजर आता है। इसके बैक की बात करें तो Xiaomi Redmi K30 में वर्टिकल कैमरा सेटअप है। फोन का बैक साइड ग्लास मटेरियल का बना हुआ है।
फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 20:9 रेशो वाला स्क्रीन दिया गया है जिसे Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिला हुआ है। Redmi K30 अब तक की सबसे तेज 120Hz वाली रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है।
इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। जहां तक फ्रंट की बात है तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है वहीं 2 मेगापिक्सल का सेंकडरी सेंसर है। Redmi K30 के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 765G processor के साथ आया है। वहीं रैम के मामले में इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की मेमोरी वाले टॉप वेरिएंट पेश किए गए हैं। फोन का बेसिक मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी से शुरू होता है।
फोन की कीमत की बात करें तो इसका 4G मॉडल 4 GB रैम और 64 जीबी मेमोरी वाला फोन 1599 युआन यानी 16,000 रुपए में आया है वहीं 6GB रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 1699 युआन यानी 17,000 रुपए में आ रहा है। 8 जीबी रैम औऱ 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 1899 युआन यानी 19,000 रुपए में लॉन्च हुआ है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी वाला मॉडल 2199 युआन यानी 22,000 रुपए में आया है।