पानीपत फिल्म / जयपुर, भीलवाड़ा में सड़क पर उतरे लोग, कोटा में सभी शो रद्द

0
737

जयपुर/कोटा। हाल में रिलीज हुई पानीपत मूवी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जाट समाज इसका विरोध कर रहा है। जयपुर में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ के बाद अब कोटा के सभी सिनेमाघरों ने सारे शो रोक दिए गए हैं। साथ ही जयपुर, भीलवाड़ा, कोटा समेत राज्य में अलग अलग जगह फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

कोटा के सभी सिनेमाघरों से पानीपत मूवी को हटा दिया गया। वहीं मंगलवार को यहां लोगों ने सड़को पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

जयपुर के प्रसिद्ध सिनेमाघरों में से एक राजमंदिर के बाहर भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया। यहां पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।भीलवाड़ा में भी बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरक फिल्म के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। साथ ही फिल्म पर जल्द से जल्द बैन लगाने की मांग की।

फिल्म को लेकर विवाद?
फिल्म में महाराजा सूरजमल को मराठा पेशवा सदाशिव राव से संवाद के दौरान इमाद को दिल्ली का वजीर बनाने व आगरा का किला उन्हें सौंपे जाने की मांग करते दिखाया गया। इस पर पेशवा सदाशिव आपत्ति जताते हैं। सूरजमल भी अहमदशाह अब्दाली के खिलाफ युद्ध में साथ देने से इनकार कर देते हैं। सूरजमल काे हरियाणवी व राजस्थानी भाषा के टच में भी दिखाया है।