IT कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 248 अंक लुढ़क कर 40,240 पर बंद

0
793

मुंबई। बिजली, तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा रुपये की मजबूती के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 248 अंक टूटकर 40,239 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40,588.81 अंक पर मजबूती के साथ खुला। लेकिन यह जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में सेंसेक्स 247.55 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 40,239.88 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 11,856.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 10.05 प्रतिशत की गिरावट आई। पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में 2.66 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।

वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज आटो के शेयर 1.06 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 70.93 प्रति डॉलर पर था। ब्रेंट वायदा 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 64.04 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।