नई दिल्ली। हुंडई मोटर्स की तरफ से ऐलान किया गया कि कंपनी फ्यूल सेल (हाइड्रोजन) इलेक्ट्रिक व्हीकल नेक्सो (Nexo) को अगले साल 2021 में लॉन्च कर सकती है। एसयूवी में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से एक बार में 1000 किमी तक का सफर किया जा सकेगा। साथ ही हाइड्रोजन सेल को मात्र पांच मिनट में ही रिफ्यूल किया जा सकेगा। मतलब एक बार 1000 किमी चलाने के बाद दोबारा 5 मिनट में रिफ्यूल करके 1000 किमी तक चलाया जा सकेगा।
मौजूदा वक्त में आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कार फुल चार्जिंग में फास्ट चार्जर से कम से कम एक घंटे का वक्त लगता है। वहीं नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग टाइम 5 से 8 घंटा है। कंपनी ने इस एसयूवी को पिछले साल दिल्ली में हुई इडिया-कोरिया समिट में पेश किया था।
कंपनी का दावा है कि हाइड्रोजन फ्यूल आधारित कार नेक्सो से ग्रीन हाऊस गैसों से नहीं उत्सर्जित होंगी। साथ ही कार्बन उत्सर्जन बिल्कुल भी नहीं होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक अगर एक ओलंपिक एथलीट को कार से उत्सर्जित होने वाली गैस से भरे बबल में दौड़ा दिया जाएं, तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।
मोटर और पावर
नेक्सो की इलेक्ट्रिक मोटर 163 पीएस की पावर और 395 एनमएम का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं यह 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.2 सेकड में पकड़ सकती है। नेक्सो की कुल टैंक की क्षमता 156.6 लीटर की होती है। इसमें तीन हाइड्रोजन टैंक लगे होते हैं और प्रत्येक की 52.2 लीटर होती है।