लाइब्रेरियन डॉ. श्रीवास्तव के नवाचार ट्रेलब्लेजर्स कॉफी टेबल बुक में शामिल

0
1029

कोटा। एम.एस. स्वामीनाथन शोध प्रतिष्ठान चेन्नई द्वारा इनेली इण्डिया एवं साउथ एशिया के 54 पब्लिक लाईब्रेरी इनोवेटर्स की सक्सेज स्टोरीज को लेकर ‘ट्रेलब्लेजर्स कॉफी टेबल बुक’ का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमे राजस्थान से राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक श्रीवास्तव के नवाचारो की सक्सेज स्टोरी को शामिल किया गया है ।

गौरतलब है कि डा. श्रीवास्तव वर्तमान मे इनेली इण्डिया एवं साउथ एशिया मेंटर है, जो दक्षिण एशिया के बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान , श्रीलंका और भारत देशो से चयनित सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्षों को ऑनलाइन मूडल के जरिये नेतृत्व क्षमतायें विकसित कर रहे हैं ।

डॉ. श्रीवास्तव राजस्थान ने इस कॉफी टेबल बुक मे शामिल होने वाले एकमात्र सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष हैं । इसमे इनेली (इनटरनेशनल इमर्जिंग़ लाईब्रेरी इनोवेटर्स ) तथा IPLM (इंडियन पब्लिक लाईब्रेरी मूवमेंट ) द्वारा किये गये प्रयासो से पब्लिक लाईब्रेरियन की कार्यशैली मे आये बदलाव एवं सुधारों को सम्मलित किया गया।