मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ की सरकार शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी। विधानसभा सूत्रों ने बताया कि बहुमत परीक्षण शनिवार दोपहर में होगा।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने के लिए तीन दिसंबर तक का समय दिया है। इसके लिए शुक्रवार को राकांपा विधायक दिलीप वालसे पाटिल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया। वह पहले विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं।
ठाकरे ने संभाला मुख्यमंत्री का पदभार
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया। बाद में प्रेस से बातचीत में उन्होंने मुंबई की आरे कालोनी में मेट्रो कारशेड के निर्माण पर रोक लगाने की घोषणा की। इसी शेड के निर्माण के लिए पेड़ काटे जाने का पिछले महीने काफी विरोध हुआ था।
उद्धव ने कहा- किसी भी लांड्री में नहीं धुल सकता भगवा रंग
भगवा कुर्ते के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ने रहस्यमय अंदाज में कहा कि यह उनका पसंदीदा रंग है जो किसी भी लांड्री में धोया नहीं जा सकता। राकांपा-कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद से ही भाजपा शिवसेना पर उसके हिंदुत्व को लेकर ही सवाल उठा रही है। उद्धव ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह अब ‘मातोश्री’ छोड़कर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ‘वर्षा’ में रहने जाएंगे या नहीं।