हुंडई की नई Aura कार जनवरी में होगी लॉन्च

0
2038

नई दिल्ली। हुंडई (Hyundai) की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार औरा (Aura) की जनवरी माह के अंत में लॉन्चिंग होगी। कार की पहली झलक 19 दिसंबर को चेन्नई के महाबलिपुरम में देखने को मिलेगी, जहां कार का प्रीव्यू किया जाएगा। कार की शुरुआती कीमत 5.81 लाख रुपए हो सकती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की अनुमानित कीमत 8.70 लाख रुपए तक हो सकती है।

इंजन : हुंडई औरा को तीन बीएस6 इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इमसें एक 1.2-लीटर Kappa डुअल वीटीवीटी इंजन होगा। वहीं दूसरा इंजन 1.2 लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन होगा। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में आएंगे। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। है। हुंडई औरा का भारत में मारुति डिजायर, होंडा अमेज, फॉर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर जैसी कारों से टक्कर होगी।

फीचर्स

  • बड़ी कैस्केड ग्रिल
  • एलईडी डीआरएल
  • नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • डायमंड कट एलॉय व्हील
  • एलईडी टेललैम्प