नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर होने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन, सीपीओ एक्स कांडला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। स्थानीय मांग के कारण सरसों दादरी की कीमत 90 रुपये का सुधार प्रदर्शित करती 8,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली, सूरजमुखी और सरसों के मंडियों में इनके भाव समर्थन मूल्य से नीचे चल रहे हैं। सस्ते आयात के बीच मांग टूटने से सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम 50 रुपये, 20 रुपये और 40 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 8,550 रुपये, 8,380 रुपये और 7,520 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 10 रुपये टूटकर 6,340 रुपये प्रति क्विन्टल बोला गया।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमत भी 50-50 रुपये की हानि दर्शाती क्रमश: 7,700 रुपये और 7,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। तिलहनों, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों – 4,110 – 4,135 रुपये मूंगफली – 4,170 – 4,290 रुपये वनस्पति घी- 955 – 1,250 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,650 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,735 – 1,780 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,225 – 1,555 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,445 – 1,595 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,550 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,380 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,520 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,340 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,580 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,700 रुपये पामोलीन कांडला- 7,000 रुपये नारियल तेल- 2,460-2,510 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 10,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,900- 4,000 मक्का खल- 3,600 रुपये।