सेंसेक्स ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 40,470 के सर्वकालिक स्तर पर बंद

0
967

नई दिल्ली। बीएसई के सेंसेक्स ने बुधवार को दो पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। सेंसेक्स ने एक ओर जहां नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छू लिया, वहीं वह सर्वकालिक ऊपरी स्तर पर बंद भी हुआ। सेंसेक्स 221.55 अंकों की तेजी के साथ 40,469.78 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार चार अक्टूबर को सेंसेक्स 40,301.96 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था। इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स ने 40,606.91 का नया ऊपरी स्तर बना लिया। इससे पहले चार अक्टूबर को सेंसेक्स ने 40,483.21 का सर्वोच्च ऊपरी स्तर छुआ था।

निफ्टी पांच महीने बाद 12,000 के पार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी पांच महीने के बाद 12,000 की संवेदी सीमा के पार पहुंच गया। निफ्टी ने इस दौरान 12,002.90 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी हालांकि अभी रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा दूर है। निफ्टी ने इसी साल तीन जून को 12,103.05 का सर्वोच्च स्तर बनाया था और इसी दिन 12,088.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।बुधवार को निफ्टी 43.80 अंकों की तेजी के साथ 11,961.00 पर कारोबार कर रहा था।

ICICI बैंक का सेंसेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 2.64 फीसदी तेजी रही। इन्फोसिस 2.37 फीसदी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक एक फीसदी से अधिक उछला। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 3.31 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और मारुति एक फीसदी से अधिक लुढ़के।

रियल्टी शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई के रियल्टी सेक्टर में सर्वाधिक 2.59 फीसदी तेजी रही। वहीं उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर में सर्वाधिक 5.30 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सेक्टर में 0.15 फीसदी तेजी और स्मॉलकैप में 0.36 फीसदी गिरावट रही।

इन कारणों से बाजार हो रहा गुलजार

  1. ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे
  2. सरकार की ओर से एक और बड़ी राहत मिलने की उम्मीद
  3. विदेशी बाजार से मिल रहे उत्साहवर्धक संकेत