FPI ने अक्टूबर में भारतीय पूंजी बाजार में किए 16,464 करोड़ रुपये निवेश

0
3067

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अक्टूबर में भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 16,464 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सकारात्मक वैश्विक और घरेलू रुख के बीच यह लगातार दूसरा महीना है जबकि विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में शुद्ध निवेश किया है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 31 अक्टूबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 12,475.7 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि ऋण या बांड बाजार में उनका शुद्ध निवेश 3,988.9 करोड़ रुपये रहा है।

इस तरह घरेलू पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 16,464.6 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले एफपीआई ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 6,557.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक एवं प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए अत्यधिक अमीरों पर अधिभार हटाने, कॉरपोरेट कर में कटौती और बैंकों के पुन: पूंजीकरण जैसे कदम उठाए हैं, जिससे धारणा बेहतर हुई है।