नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल ही में यह कंफर्म किया था कि कंपनी 108MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी ने एक टीजर पोस्ट किया है जिससे इस फोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में पता चलता है।
टीजर से पता चलता है कि यह फोन 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी फिलहाल पोलैंड में लॉन्च कर रही है। यह दुनिया का पहला 108MP पेंटा कैमरा सेटअप यानी 5 रियर कैमरे वाला पहला फोन है।
Mi CC9 Pro के बाद लॉन्चिंग
यह फोन Mi CC9 Pro की लॉन्चिंग के बाद लॉन्च किया जाएगा। कंपनी CC9 Pro को 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। CC9 Pro में भी 108MP पेंटा कैमरा सेटअप है। दरअसल यह फोन CCP Pro का ग्लोबल वर्जन है। इस फोन को हाल ही में थाईलैंड और रूस में सर्टिफिकेशन मिला था।
Xiaomi Mi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ 1080p AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोन में 108 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5 रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में आईआर ब्लास्टर, NFC और एक ऑडियो जैक दी जाएगी। फोन में 4000mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
Mi Note 10 Pro के फीचर्स
इस फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा डिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन में भी पेंटा कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह फोन 40W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
नोकिया 9 प्योरव्यू से टक्कर
शाओमी इस फोन में 5 रियर कैमरे दे रही है। लिहाजा भारत में इस फोन की टक्कर नोकिया के 5 कैमरे वाले फोन Nokia 9 Pureview से होगी। कंपनी की तरफ से फोन के फीचर्स के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।