रणथम्भौर अभ्यारण में पर्यावरण प्रेमियों को दिखी टाइग्रेस T 39 व T 17

0
950

कोटा। रणथम्भोर अभ्यारण में शनिवार को सुबह जंगल क्वीन टाइग्रेस T39 घने जंगल में से पेड़ों के झुरमुट से अचानक आई और पगडंडी वाले मार्ग पर बैठ गई। ऐसा लग रहा था मानो वह अभ्यारण घूमने आने वालों का स्वागत कर रही हो।

पर्यावरण प्रेमी जर्नलिस्ट कमल सिंह यदुवंशी ने बताया कि कोटा से परिवार सहित अभ्यारण पहुंचे तो टाइग्रेस टी-39 व टी-17 को करीब से देखने का अवसर मिला। मौजूद सभी पर्यटक रोमांचित हो उठे। टाइग्रेस (शेरनी) काफी देर बीच रास्ते बैठी रही, फ़ोटो खिंचवाए ओर फिर घने जंगल में देखते ही देखते औझल हो गई। यह पल वाकई दुर्लभ रहा।

पर्यावरण प्रेमी प्रवीण चांदना ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उन्हें जंगल में टाइग्रेस (शेरनी) नजर आई। पर्यटको ने काफी फोटो व वीडियो शूट किए। करीब 14 मिनट तक टाइग्रेस (शेरनी) बीच मार्ग में बैठी रही और पर्यटकों को निहारती रही। नन्हे पर्यटक खुशी और रेहांशी ने बताया कि पहली बार जंगल में टाइग्रेस (शेरनी) को करीब से देख वे काफी रोमांचित हुए।