Whatsapp को अब फिंगरप्रिंट से कर सकते हैं लॉक-अनलॉक

0
583

नई दिल्ली। अब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को फिंगरप्रिंट से भी लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी ने गुरुवार को यह ऑथेंटिकेशन सुविधा लांच की। एक बयान के मुताबिक यह सुविधा सिर्फ सपोर्टेड एंड्रॉयड फोन पर ही काम करेगी।

कंपनी ने इसी साल आईफोन पर व्हाट्सएप की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टच आईडी और फेस आईडी लांच की थी। नई ऑथेंटिकेशन प्रणाली को अपने एंड्रॉयड फोन में इनेबल करने के लिए व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता को सेटिंग पर जाना होगा।

उसके बाद वे अकाउंट पर टैप करेंगे। फिर प्राइवेसी पर टैप करेंगे। फिर फिंगरप्रिंट लॉक को चुनेंगे। इसके बाद अनलॉक विद फिंगरप्रिंट को टर्नऑन करें और अपने फिंगरप्रिंट की पुष्टि करें।