OnePlus 7T पर ऑफर, 8,000 रुपये तक की छूट

0
812

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस की ओर से लॉन्च OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro बेहतरीन प्रीमियम डिवाइसेज में शामिल हैं। अगर सबसे फास्ट और स्मूद ऐंड्रॉयड डिवाइसेज की बात करें तो मार्केट में मौजूद चुनिंदा डिवाइसेज में ये भी शामिल हैं। 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये डिवाइसेज अब और भी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं, हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। मौजूदा ऑफर में यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

कई स्पेशल ऑफर्स के साथ OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को 8,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस अपने इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस पर कई एक्सट्रा बेनिफिट्स दे रहा है और इसके अलावा 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट बायर्स OnePlus 7T की खरीद पर पा सकते हैं। सभी मिल रहे बेनिफिट्स और डिस्काउंट को जोड़ने पर 8,000 रुपये तक इसकी कीमत कम हो जाती है। यह बेनिफिट्स OnePlus 7T Pro पर भी मिल रहे हैं।

OnePlus 7T पर ऑफर्स
OnePlus 7T पर यूजर्स को वनप्लस रेफरल प्रोग्राम की मदद से 2,000 रुपये का डिस्काउंट या प्राइस बेनिफिट मिल रहा है। इस वनप्लस रेफरल प्रोग्राम में यूजर्स को किसी मौजूदा वनप्लस स्मार्टफोन यूजर से रेफरल कोड लेकर यूज करना होता है और ओरिजनल प्राइस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट इस तरह मिल रहा है। इसके अलावा पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के बदले भी यूर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर हैं तो बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एक्सट्रा 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।

OnePlus 7T Pro पर ऑफर्स
सभी ऑफर्स और बेनिफिट्स के बाद OnePlus 7T के बेस वेरियंट की कीमत (8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए) 32,499 रुपये हो जाती है। इसके अलावा OnePlus 7T Pro और OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपये वनप्लस रेफरल प्रोग्राम की मदद से ऑफ तो मिलेगा ही, साथ ही पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर भी बायर्स को 3,000 रुपये का डिस्काउंट फोन के प्राइस पर मिलेगा। ऐसे में OnePlus 7 Pro को 36,999 और OnePlus 7T Pro को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।