विश्व स्वास्थ्य सप्ताह: कोचिंग छात्रों ने बैनर पर लिखी मन की बात

0
1272

कोटा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत अग्रवाल न्यूरो साइकेट्रिक सेन्टर व होप सोसायटी कोटा की ओर से बुधवार को बैनर लेखन किया गया। इस दौरान राजीव गांधी नगर में 20 फीट लम्बा बैनर लगाया गया था। जहां कोचिंग के छात्र छात्राओं के द्वारा अपने मन की बात लिखी गई। देशभर से आकर पढाई करने वाले बच्चों ने अपने विचार रखे।

बच्चों ने बैनर पर अपने द्वारा तनाव मुक्ति के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ मनोचिकित्सक डाॅ. एमएल अग्रवाल ने कईं छात्र छात्राओं की काउंसलिंग भी की तथा तनाव मुक्ति के उपायों के पम्पलेट भी बांटे गए।

परिचर्चा का आयोजन आज
डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को दोपहर 3 बजे नालंदा अकेडमी में दोपहर 3 बजे परिचर्चा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘‘मेंटल हेल्थ प्रमोशन एण्ड सुसाइड प्रीवेंशन’ रखी गई है। इस अवसर पर डाॅ. अविनाश बंसल, होप सोसायटी के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सदस्य सुधीन्द्र गौड समेत कईं लोग मौजूद रहे।