कोटा में पहली बार ओपन पोलकी ज्वैलरी का नया कॉन्सेप्ट लॉन्च

0
1000

कोटा। कोचिंग नगरी में अब फेसेट्स की ओर से वल्लभ नगर स्थित शोरूम पर पोलकी की ज्वैलरी में नया कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है। साथ ही शोरूम पर ग्राहकों के लिए तीन दिवसीय एग्जीबिशन 6 अक्टूबर से शुरू होगी, जो सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी ।

शोरूम संचालक नलिनी राठी व महिमन राठी ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि ग्राहक पहले कुंदन पोलकी की ज्वैलरी खरीदना पसंद करते थे, लेकिन कुंदन पोलकी ज्वैलरी के पिछले हिस्से में चूड़े की लाख भरी होती है, जिससे ग्राहकों को वजन के अनुरूप सोना नहीं मिल पाता था। इस कारण फेसेट्स शोरूम की ओर से ग्राहकों के लिए ओपन पोलकी ज्वैलरी का नया कॉन्सेप्ट लॉन्च किया गया है।

इस कॉन्सेप्ट में ग्राहकों को लाइटवेट ज्वैलरी के साथ वास्तविक वजन के अनुरूप ओपन पोलकी की ज्वैलरी मिल पाएगी। कुंदन पोलकी की ज्वैलरी हेवी लुक होने के कारण ग्राहक उसे शादी समारोह आदि में ही पहन सकते थे, लेकिन ओपन पोलकी की ज्वैलरी को ऑफिस, किटी पार्टी के साथ छोटे-बड़े समारोहों में आराम से पहना जा सकता है।

संचालक महिमन राठी ने बताया कि इस प्रदर्शनी से जो बचत होगी उसका 1% हिस्सा बाढ़ पीड़ितों में व अन्य सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोरूम में 15 हजार रुपए से ज्वैलरी की रेंज शुरू है। ग्राहकों के लिए ओपन पोलकी ज्वैलरी के अंतर्गत फ्लावर थीम, राजस्थानी थीम व पिकॉक समेत विभिन्न लेटेस्ट व आकर्षक डिजाइन का नायाब कलेक्शन पेश किया गया है।

राठी ने बताया कि एग्जीबिशन के दौरान जो भी ग्राहक अपने दोस्त या परिचित के साथ शोरूम पर आएगा उसके लिए लक्की ड्रॉ कूपन रखा गया है, जिसमें लक्की ड्रॉ निकलने वाले एक ग्राहक को अंतरराष्ट्रीय कंपनी चाल्र्स एंड कैथ का एक हैंड बैग दिया जाएगा। एग्जीबिशन के दौरान ग्राहकों को दुर्गाष्टमी, रामनवमी व दशहरा के दिन पोलकी ज्वैलरी व डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट का ऑफर दिया जाएगा।