सांंसद दीया के नाम से ID बनाकर फेसबुक पर अश्लील फाेटाे शेयर

0
739

राजसमंद। राजसमंद से भाजपा सांसद दीयाकुमारी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फाेटाे शेयर करने का मामला सामने आया है। सांसद के निजी सहायक विकास ने फाेटाे शेयर करने वाले भाजपा के ही कार्यकर्ता माेरचना निवासी गाैरव जाेशी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि राजसमंद सांसद दीयाकुमारी के निजी सहायक खबरपुरा राजगढ़ चूरू निवासी विकास ने प्रार्थनापत्र देकर माेरचना निवासी गाैरव जाेशी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। रिपाेर्ट में बताया कि गाैरव जाेशी ने लाेकसभा चुनाव के दाैरान टीम दीयाकुमारी के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाई। यह आईडी चुनाव से लेकर अब तक गाैरव जाेशी ही संचालित कर रहा था।

इस आईडी से गुरुवार शाम काे अश्लील वीडियाे और फाेटाे शेयर किए गए। इससे राजसमंद सांसद दीयाकुमारी की छवि खराब करने का प्रयास किया गया। इस पर राजनगर थाने में 67 ए और 67 सी आईटी एक्ट की धारा के तहत आराेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।