ऐंड्रॉयड 10 के साथ OnePlus 7T फोन कल भारत में होगा लॉन्च

0
749

नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) 26 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7T लॉन्च करेगी। ऐमजॉन पर इस फोन का टीजर नजर आ चुका है। अब सामने आए एक नए टीजर से यह कंफर्म हो गया है कि यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स सॉफ्टवेयर से लैस होगा।

वनप्लस अपने OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन्स और इनके साथ OnePlus TV को 26 सितंबर को भारत और यूएस में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसके लिए नई दिल्ली में शाम 7 बजे इवेंट करने वाली है और यूएस इवेंट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। कंपनी ने फैन्स के लिए इस इवेंट के टिकट्स की सेल शुरू कर दी है और इंडिया में टिकट की कीमत 999 रुपये रखी गई है।

इतनी हो सकती है कीमत
वनप्लस के स्मार्टफोन्स OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro की कीमत ऑफिशली इवेंट में ही अनाउंस होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि इन डिवाइसेज की कीमत मौजूदा वनप्लस फोन्स के आसपास ही होगी। याद दिला दें OnePlus 7 की कीमत 32,999 रुपये 6GB+128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए रखी गई है। डिवाइस का 8GB+256GB वेरियंट 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, OnePlus 7 Pro की शुरुआती कीमत 6GB+128GB वेरियंट के लिए 48,999 रुपये और 8GB+256GB वेरियंट के लिए 52,999 रुपये है। 12GB+256GB वाला टॉप एंड वेरियंट 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 7T के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 7T में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है।

फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए OnePlus 7T में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी।