निवेशकों को घबराहटपूर्ण बिकवाली से सेंसेक्स 193 अंक लुढ़का

0
579

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का कारण ऑयल एंड गैस, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 16 सितंबर 2019 को बड़ी गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176 अंकों की गिरावट के साथ 37,208 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,015 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 193 अंकों की गिरावट के साथ 37,191 अंकों पर और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 11,013 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बीईएल, ओएनजीसी, एचईजी, एससीआई, मॉनसेंटों इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाइटन, टीसीएस, गेल के शेयरो में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, स्पाइसजेट, रैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बीपीसीएल, 3एम इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, यस बैंक, एशियन पेंट्स, आईओसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंदी का माहौल है।