हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 115 अंक तेज होकर 37,219 पर

0
834

मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार चढ़कर खुला। बीएसई सेंसेक्स 71 अंक ऊपर 37175 अंकों पर और एनएसई निफ्टी 4 अंक चढ़कर 10,986.60 पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सुबह 9.30 के आसपास सेंसेक्स 114.75 अंकों की तेजी के साथ 37,219.03 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 26.15 अंकों की तेजी के साथ 11,008.95 पर पहुंचा।

देखें, सेंसेक्स के शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में सुबह 9.30 बजे के आसपास मारुति, टाटा मोटर्स, एम ऐंड एम, इन्फोसिस और बजाज फाइनैंस टॉप 5 गेनर कंपनियों में रहे। लूजर कंपनियों में यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी सबसे ऊपर रहे।

देखें, निफ्टी के शेयरों का हाल
सुबह 9.30 के आसपास शुरुआती कारोबार में निफ्टी में टॉप 5 शेयरों में टाइटन, मारुति, टाटा मोटर्स, विप्रो और अडाणी पोर्ट्स फायदे में रहे। इसके अलावा यस बैंक, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनैंस, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया और यूपीएल टॉप 5 लूजर्स में रहे।

गुरुवार को बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के निराशाजनक प्रदर्शन से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 166.54 अंक (0.45%) लुढ़ककर 37,104.28 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 54.65 अंकों (0.50%) की गिरावट के साथ 10,981.05 पर बंद हुआ था।