नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसी सीरीज के पुराने डिवाइसेज Galaxy A50 और Galaxy A30 के अपग्रेड ये स्मार्टफोन्स ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों ही डिवाइसेज में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं और 3D डिजाइन के अलावा इनमें ग्लॉसी पैटर्न दिया गया है, जो प्रीमियम फील देता है।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Samsung Galaxy A50s की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, जो 4 जीबी रैम वेरियंट का प्राइस है। दूसरे 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy A30s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग रिलायंस जियो और एयरटेल कस्टमर्स को डबल डेटा ऑफर कर रहा है। वोडाफोन आइडिया यूजर्स को फोन खरीदने पर 255 रुपये के रीचार्ज पर 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा। डिवाइसेज को प्रिज्म क्रश वॉइलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर में आज से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A50s के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल्स है। Galaxy A50s में ऑक्टा कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है और यह 6 जीबी तक रैम के अलावा 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस का स्टोरेज 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें नाइट मोड भी यूजर्स को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले डिवाइस में 4000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ दिया गया है।
Samsung Galaxy A30s के स्पेसिफिकेशंस
नए Galaxy A30s स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-वी सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1560 पिक्सल्स है। Galaxy A30s में ऑक्टा कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है और यह 4 जीबी रैम के अलावा 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस का स्टोरेज भी 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। Galaxy A30s में ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप में 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले डिवाइस में 4000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ मिलती है।