जियो फाइबर का टीवी मुफ्त नहीं, लेने के लिए देने होंगे 32,488 रुपए

0
1929

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपनी बहुप्रतिक्षित ब्रॉडबैंड सेवा जियो फाइबर लॉन्च कर दी है। रिलायंस ने जियो फाइबर के सभी प्लान्स पर ग्राहकों को मुफ्त सेट टॉप बॉक्स और एक गिफ्ट देने का ऐलान किया है। आपको यहां यह जानकारी देना जरूरी है कि JIO का टीवी कहने को मुफ्त है, परन्तु आपको उसकी भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 2499 के प्लान साथ मुफ्त टीवी लेने के लिए आपको 32,488 रुपए देने होंगे।

1299 या इससे ज्यादा का वार्षिक प्लान लेने वालों को रिलायंस की ओर से वेलकम ऑफर के साथ एक टीवी मुफ्त देने की घोषणा की है। मुफ्त टीवी की घोषणा के बाद लोगों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। आज हम आपके यह बताने जा रहे हैं कि जियो फाइबर के सभी प्लान्स प्रीपेड हैं और मुफ्त टीवी आपको वार्षिक प्लान लेने पर ही मिलेगा।

इसके लिए आपको वार्षिक फीस एडवांस में ही देनी होगी। यदि आप मासिक भुगतान करेंगे तो आपको मुफ्त टीवी नहीं मिलेगा। मासिक भुगतान प्लान पर कंपनी की ओर से दी जा रही अन्य सुविधाएं ही मिलेंगी। आइए आपको बताते हैं कि मुफ्त टीवी लेने के लिए आपको किस प्लान पर कितने रुपए खर्च करने होंगे।

1299 रुपए वाले प्लान में 33676 खर्च करने पर मिलेगा मुफ्त टीवी
जियो फाइबर ने 1299 रुपए मासिक वाले गोल्ड प्लान से मुफ्त टीवी देने की शुरुआत की है। यह एक दो वर्षीय प्लान है यानी आपको दो साल की फीस का भुगतान एडवांस करना होगा। इसकी दो साल की कुल फीस 31,176 रुपए है। इसके अलावा प्लान लेते समय आपको 1500 रुपए सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) और 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। यानी आपको कुल 33676 रुपए खर्च करने होंगे।

इस प्लान के साथ कंपनी 24 इंच का एचडी टीवी दे रही है। कंपनी ने इस टीवी की कीमत 12,990 रुपए बताई है। इस प्लान में दो साल में 12 हजार जीबी डाटा 250 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा।

2499 के प्लान साथ मुफ्त टीवी के लिए खर्च करने होंगे 32488 रुपए
जियो फाइबर का इससे अगला प्लान 2499 रुपए मासिक का है। इसे डायमंड नाम दिया गया है। यह एक वर्ष का प्लान है और इसकी वार्षिक फीस 29,988 रुपए है। इस प्लान के तहत आपको मुफ्त टीवी लेने के लिए 32,488 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें वार्षिक फीस के अलावा सिक्योरिटी फीस और इंस्टॉलेशन फीस भी शामिल है।

जियो फाइबर सभी प्लान्स पर 1500 रुपए की सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) और 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज ले रही है। इसमें आपको 24 इंच का एचडी टीवी मिलेगा, जिसकी कीमत 12,990 रुपए है। इस प्लान में एक साल में 15 हजार जीबी डाटा मिलेगा। इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड होगी।

प्लेटिनम में मुफ्त टीवी के लिए खर्च करने होंगे 50,488 रुपए
जियो फाइबर के प्लेटिनम प्लान की मासिक फीस 3999 रुपए है। यदि आप मुफ्त टीवी के साथ वार्षिक प्लान लेते हैं तो वार्षिक फीस 47,988 रुपए के साथ 2500 रुपए (सिक्योरिटी फीस और इंस्टॉलेशन चार्ज) का भुगतान करना होगा। यानी आपको कम से कम 50,488 रुपए का भुगतान करना होगा।

हालांकि, आप मासिक भुगतान प्लान भी ले सकते हैं। प्लेटिनम प्लान के साथ आपको 32 इंच का एचडी टीवी मिलेगा। इस टीवी की कीमत 22,990 रुपए बताई गई है। इसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड होगी और एक साल के लिए 30 हजार जीबी डाटा मिलेगा।

टाइटेनियम प्लान में 1,04,488 रुपए खर्च करने पर मिलेगा मुफ्त टीवी
जियो फाइबर का सबसे महंगा प्लान 8499 रुपए मासिक का है। इस प्लान पर यूजर को एक साल में 1,01,988 रुपए खर्च करने होंगे। आप यह खर्च मासिक भुगतान के जरिए भी कर सकते हैं। यदि आप इस प्लान के साथ मुफ्त टीवी लेते हैं तो आपको 1,01,988 रुपए की वार्षिक फीस एकमुश्त एडवांस देनी होगी।

इसके अलावा आपको सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) और इंस्टॉलेशन फीस के रूप में 2500 रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यानी आपको इस प्लान में मुफ्त टीवी लेने के लिए कम से कम 1,04,488 रुपए एडवांस खर्च करने होंगे। इस प्लान में 43 इंच का 4K टीवी दिया जाएगा। इस कीमत 44,990 रुपए बताई गई है। इस प्लान में कुल 60 हजार जीबी डाटा मिलेगा। यूजर 1 जीबीपीएस की स्पीड का लुत्फ ले पाएंगे।