नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एमजी मोटर्स (MG Motors) के बीच काफी कॉम्पटिशन है। टाटा मोटर्स की हैरियर को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला लेकिन जून में लॉन्च हुई MG Hector के मार्केट में आने के बाद हैरियर की सेल में भारी कमी आई है। इसके बाद सेल को बूस्ट करने के लिए टाटा ने हैरियर का ड्यूल टोन वर्जन लॉन्च किया। इसके बाद भी हैरियर की सेल्स में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला।
ग्राहकों को रिझाने के लिए टाटा मोटर्स ने शनिवार को हैरियर का डार्क एडिशन लॉन्च किया। इस एडिशन में एटलस ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। हैरियर का यह डार्क एडिशन हाल ही में एक टीवी कमर्शल में भी नजर आया।
कंपनी के मुताबिक हैरियर डार्क एडिशन की डिजाइन में कुल 14 नई चीजें शामिल की गई हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाती हैं। इनमें से कुछ प्रमुख अपडेट की बात करें, तो डार्क एडिशन हैरियर की बॉडी पर नया एटलस ब्लैक कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डार्क फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट्स, ग्रे हेडलैम्प इंसर्ट्स और 17-इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज हैं।
हैरियर डार्क एडिशन का इंटीरियर भी ब्लैक कलर में है। एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरियंट में डैशबोर्ड पर जहां फॉक्स वुड है, डार्क एडिशन में उस जगह पर ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स इंसर्ट दिया गया है। कुछ जगहों पर गनमेट ग्रे फिनिश दी गई है। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश है। डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स हैं।
हैरियर के इस नए वेरियंट में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3,750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।