नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में जल्द ही अपनी Vellfire MPV लॉन्च कर सकती है। इस एमपीवी के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही है। कंपनी ने इसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में इसे जलेद ही लॉन्च किया जा सकता है। इस MPV को भारत कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) के तौर पर लाया जा सकता है।
भारत में टोयोटा MPV सेगमेंट में काफी पॉप्युलर है। इनोवा क्रिस्टा (Inova Crysta) भारत में MPV सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। Vellfire की कीमत इनोवा से दोगुनी हो सकती है। टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी का इंटीरियर ब्लैक कलर में है। इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड फिनिश मिलेगा। सेंटर कंसोल के चारों ओर सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एसी मॉड्यूल हैं।
इसके अलावा वेलफायर में लेदर-वुडन फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
भारत में टोयोटा वेलफायर को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से लैस होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टोयोटा की यह लग्जरी 7 सीट वाली कार फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर तक भारतीय बाजार में उतारी जा सकती है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये के आसपास होगी। मार्केट में इस शानदार कार की टक्कर मर्सेडीज की प्रीमियम एमपीवी वी-क्लास से होगी।