कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 383 अंक लुढ़क कर 37,069 पर बंद

0
826

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा, जिससे शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.91 अंकों (1.02%) की गिरावट के साथ 37,068.93 पर बंद हुआ।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 97.80 अंक (0.89%) फिसलकर 10,948.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,381.80 का ऊपरी स्तर तथा 36,987.35 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,021.10 का उच्च स्तर तथा 10,922.40 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर नौ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 5.31 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.72 फीसदी, एनटीपीसी में 2.63 फीसदी, ओएनजीसी में 1.86 फीसदी तथा एशियन पेंट के शेयर में 0.62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भी सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 5.06 फीसदी, इन्फ्राटेल में 3.46 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.04 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.61 फीसदी तथा कोल इंडिया के शेयर में 2.54 फीसदी की मजबूती देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.61 फीसदी, एसबीआई में 3.60 फीसदी, एचडीएफसी में 2.69 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.53 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 2.24 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.36 फीसदी, एसबीआई में 3.30 फीसदी, एचडीएफसी में 2.63 फीसदी, कोटक बैंक में 2.21 फीसदी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में 2.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।