सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 38,995 रुपये बिका

0
733

नयी दिल्ली/ कोटा सोने में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बनता दिखा। रुपये के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 38,995 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार के बाद से सोना नित नयी रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने में लगा है।

इस बीच, चांदी की कीमत 45,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर स्थिर बनी रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली समर्थन से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा रुपये के कमजोर होने से भी सोने की तेजी को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया आरंभिक कारोबार में 22 पैसे टूटकर कमजोर रहा। न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव कम यानी 1,496.30 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी की कीमत 17.11 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 38,995 रुपये तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव पांच रुपये की मजबूती के साथ 38,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

गिन्नी की कीमत 28,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बंद हुई। इस बीच, हाजिर चांदी का भाव 45,100 रुपये किलो पर लगभग स्थिर रहा जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 99 रुपये की हानि के साथ 43,666 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुई।

कोटा सर्राफा
चांदी 43200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 37500 रुपये प्रति दस ग्राम,सोना 43740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37690 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43960रुपये प्रति तोला।