नई दिल्ली। बेंगलुरु में ‘रोबोट रेस्त्रां’ ने अपना पहला रेस्त्रां लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस रेस्त्रां में फूड सर्विस रोबोट के द्वारा की जाएगी। रेस्त्रां का कहना है कि चेन्नई और कोयंबटूर में रोबोट रेस्त्रां को मिली लोकप्रियता के बाद इसे बेंगलुरु में शुरू किया जा रहा है। इस रेस्त्रां में 6 रोबोट की टीम होगी और ग्राहक टेबल पर मौजूद टैबलेट के जरिए खाना ऑर्डर करेंगे और रोबोट का बुला सकेंगे।
इस रेस्त्रां में 50 लोगों के बैठने की जगह होगी। मेन्यू में इंडो-एशियन व्यंजन और एक्जॉटिक मॉकटेल भी शामिल होंगे। हर टेबल पर एक टैबलेट रखा जाएगा, जिसके जरिए लाेग रोबोट का बुला सकेंगे और अपना ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे। इसके बाद रोबोट ही फूड सर्विस भी देंगे।
बर्थडे विश गाएंगे रोबोट
यह रोबोट इंटरेक्टिव हाेंगे। इन्हें जन्मदिन जैसे खास मौकों पर गाना गाकर विश करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। इन रोबोट को बेहतर सर्विस देने के लिए प्रोग्राम किया गया है। रेस्त्रां के स्टाफ को भी अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया है जिससे वे इस रेस्त्रां के संचालन में आने वाली किसी भी दिक्कत को ठीक कर सकें।