नयी दिल्ली। कमजोर निर्यात मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में धनिया की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,888 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने तथा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। एनसीडीईएक्स में धनिया के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की हानि के साथ 5,888 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 29,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार धनिया के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये अथवा 1.12 प्रतिशत की हानि के साथ 5,993 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 3,860 लॉट के लिए कारोबार हुआ।