Jio GigaFiber यूजर्स नई फिल्में अब फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख सकेंगे

0
585

नई दिल्ली। 42वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें सबसे बड़ा ऐलान जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल लॉन्चिंग रहा। मुकेश अंबानी के अनुसार, 5 सितंबर से पूरे देश में जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

जियो गीगाफाइबर सेवा की खूबियों के बारे में बताते हुए मुकेश अंबानी ने बताया जियो अपने प्रीमियम गीगाफाइबर ग्राहकों के लिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो सेवा लेकर आएगी। इस सेवा के तहत प्रीमियम गीगाफाइबर ग्राहक उसी दिन मूवी देख सकते हैं जिस दिन वह थियेटर में रिलीज होगी। कंपनी इस सर्विस को 2020 के मध्य तक लॉन्च करेगी।

जियो गीगाफाइबर की अन्य खासियत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो गीगाफाइबर की कम से कम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी जो जो 1 जीबीपीएस तक जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को 700 रुपए से लेकर 10000 हजार रुपए प्रतिमाह खर्च करने होंगे। यह खर्च प्लान के अनुसार होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि ग्राहक को डाटा अथवा वायस में से एक के लिए ही पैसा खर्च करना होगा।