ये हैं दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत एवं खूबियां

0
1648

मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रॉनिक वीकल ही ट्रांसपोर्टेशन का भविष्य हैं। ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां अब पहले से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वीकल ऑफर कर रही हैं।

दुनिया भर के देशों की सरकारें भी इलेक्ट्रिक वीकल्स को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको मौजूदा समय में मिलने वाली इलेक्ट्रिक SUV कार के बारे में बता रहे हैं।

MG ZS

इस कार की कीमत 18.40 लाख रुपये है। यह कंपनी की पहली ऑल इलेक्ट्रॉनिक कार है। कार में 44.5kWh की बैटरी मौजूद है। कार की रेंज 230 KM है।

ह्युंदै कोना ईवी

इस कार की कीमत 23.71 लाख रुपये है। कार में 39.2kWh बैटरी मौजूद है। इस कार की रेंज 452km है।

आउडी ई-ट्रॉन

इस कार की कीमत 53 लाख रुपये है। कार में Q5 की तरह स्टाइलिंग दी गई है। कार दो इलेक्ट्रिक मीटर दिए गए हैं। कार को 40 मिनट में फुल चार्ज किया ज सकता है।

मर्सिडीज बेंज EQC

इस कार की कीमत 57 लाख रुपये है। कार की रेंज 420KM है। कार 6 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।

जैगुआर आई-स्पेस

54 लाख रुपये की यह कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। 4.8 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। कार की रेंज 470 किमी है।