जीएसटी को लेकर छलका डीलर्स का दर्द, देखिये वीडियो

0
1034

कोटा। जीएसटी लागू होने के बाद से शहर के व्यापारी,करदाता डीलर्स ने अभी तक बिल काटना शुरू नहीं किया है। क्योंकि अभी तक वह कन्फ्यूजन में हैं। किसी के सामने जीएसटी दरों को लेकर मुश्किल आ रही है तो किसी किसी के सामने एचएसएन कोड को लेकर भ्रम है।

इस मामले में शहर के डीलर्स कभी स्टेट गुड्स एवं सर्विस विभाग तो कभी सेन्ट्रल गुड्स एवं सर्विस विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं। स्टोन व्यापारी , कपड़ा व्यापारी पिछले एक सप्ताह से आंदोलन पर हैं। इस मामले में गुरुवार को कोटा व्यापार महासंघ का प्रतिंनिधिमंडल जीएसटी विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुका है।

वहीं जनरल मर्चेंट एसोसिएशन भी जीएसटी को लेकर मुश्किल में हैं। उनकी समस्या जानने के लिए हमारे चैनल LEN-DEN NEWS ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन से बात की। देखिए वीडियो —