नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी बुक S लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह एक अल्ट्रा थिन, लाइटवेट, ऑलवेज ऑन कनेक्टेड लैपटॉप है। यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में प्रीमियम मेटैलिक बॉडी दी गई है। कंपनी का दावा है लैपटॉप 23 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। लैपटॉप गैलेक्सी बुक 2 पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 40 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस और 80 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स देता है।
लैपटॉप की शुरुआती कीमत $ 999 यानी लगभग 71,000 रुपये है। अभी यह लैपटॉप सिलेक्टेड मार्केट्स में अवेलेबल होगा। भारत में इस लैपटॉप की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह लैपटॉप अर्थी गोल्ड और मर्करी ग्रे शेड में अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी बुक स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी बुक S में 13.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप में 10 पॉइंट मल्टि टच सपॉर्ट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो है। लैपटॉप में 7nm स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिवाइस में 42W बटैरी दी गई है जो 23 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में एक नैनो सिम कार्ड LTE Cat.18 बैंडविड्थ, Wi-Fi 802.11 a/ b/ g/ n/ ac और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है।
लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यूजर के टच करते ही डिवाइस ऑन हो जाती है। ऑडियो की बात करें तो लैपटॉप में AKG ट्यून्ड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपॉर्ट दिया गया है। यह एक ईजी टु कैरी लैपटॉप है जिसकी वजन 0.96 किग्रा है।