सेंसेक्स 636 अंक उछल कर 37,327 के पार बंद, निफ्टी 176 अंक सुधरा

0
1183

नई दिल्ली। आम बजट में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगाए गए अतिरिक्त उच्च टैक्स की वापसी की संभावना की खबरों के बाद छाई लिवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को तगड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 636 अंकों की तेजी के साथ 37,327 अंकों के पार जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 176 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार के पार जाकर 11,032 अंकों पर बंद हुआ।

एफपीआई पर लगाए उच्च टैक्स को हटाने की संभावना के बाद सभी सेक्टरों में लिवाली का माहौल रहा। बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में 424 अंक, आईटी सेक्टर में 309 अंक, हेल्थकेयर सेक्टर में 131 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर में 228 अंक, टेक सेक्टर में 148 अंकों की तेजी रही। निफ्टी में भी लिवाली के कारण सभी सेक्टरों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में बैंकिंग में 408 अंक, ऑटो में 205 अंक, फिन सर्विसेज में 169 अंक, एफएमसीजी में 317 अंक, आईटी में 284 अंकों की तेजी दर्ज की गई।

हट सकता है एफपीआई पर लगाया अतिरिक्त टैक्स
एफपीआई पर लगाए गए अतिरिक्त उच्च टैक्स को केंद्र सरकार वापस ले सकती है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय में इस पर विचार चल रहा है। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में नवकार कॉरपोरेशन 15.50 फीसदी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 7.84 फीसदी, अरविंदो फार्मा 7.75 फीसदी, मैग्मा 7.69 फीसदी, मिंडा इंडस्ट्रीज 7.04 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.51 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.64 फीसदी, भारती एयरटेल 2.43 फीसदी, इंफोसिस 1.74 फीसदी, यस बैंक 1.73 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 20 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8.01 फीसदी, क्यूमिन्स इंडिया लिमिटेड 7.68 फीसदी, आईटीआई लिमिटेड 7.42 फीसदी, लेमनट्री 7.02 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में सिप्ला 3.16 फीसदी, टाटा स्टील 3.05 फीसदी, टाइटन 0.99 फीसदी, पावर ग्रिड 0.75 फीसदी, यूपीएल 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।