अब घर बैठे मंगाइए बाइक्स एवं स्कूटर, हीरो मोटोकॉर्प करेगी डोर-स्टेप डिलीवरी

0
1801

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को वाहनों की डोर-स्टेप डिलीवरी करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ग्राहकों से मामूली चार्ज लेगी। कंपनी ने इस सेवा को मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में शुरू कर दिया है और अगले कुछ महीनों में कंपनी 25 शहरों में इस योजना का विस्तार करने की तैयारी कर रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों के लिए एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमें ग्राहक वाहन की होम डिलीवरी बुक करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 349 रुपए खर्च करने होंगे। इस सेवा के तहत घर के पते पर डिलीवरी की शर्त जरूरी नहीं है। वाहनों को ग्राहकों द्वारा बताए गए किसी भी पते पर डिलीवर किया जाएगा।

कंपनी के सेल्स, आफ्टर-सेल्स और पार्ट्स बिजनेस के हेड संजय भान ने बताया कि, हीरो मोटोकॉर्प ई-कॉमर्स में कदम रखने वाली पहली टू-व्हीलर कंपनी है और हम इस नई सेवा के साथ इस ट्रेंड को जारी रखना चाहते हैं। नई पहल से टू-व्हीलर कैटेगरी में कस्टमर एक्सपीरियंस का स्तर बढ़ेगा।