शॉप विद् संगिनी मेले का समापन, महिलाओं ने की डिजिटल भुगतान से खरीदारी

0
817
दो दिवसीय शॉप विद् संगिनी मेले के समापन के अवसर पर उपस्थित महिलाएं

कोटा। जैन सोशियल ग्रुप (जीएसजी) संगिनी की ओर से आयोजित दो दिवसीय शॉप विद् संगिनी मेले का समापन बुधवार को हो गया। समापन मुख्य अतिथि कैलाश खेड़ा के द्वारा किया गया। इस दौरान मेले में डिजिटल भुगतान से खरीदारी की ।

प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनीता जैन ने बताया कि मेले में खरीददारी करने वाली अधिकतर महिलाओं ने मोबाइल से डिजिटल भुगतान भी किया। मेले में हेयर स्टाइल एसेसरीज एवं मोबाइल कवर प्रतियोगिता रखी गई। सचिव निकिता जैन ने संगिनी ग्रुप की सदस्याओं को भविष्य में डिजिटल भुगतान करने की सलाह दी।

हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम दृष्टि शर्मा एवं द्वितीय यशी जैन रहीं। मोबाइल कवर प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका निहलानी एवं द्वितीय प्रीती अग्रवाल रहीं। पुरस्कार वितरण नीता दीपपुरा ने किया। समापन के दौरान ग्रुप की अध्यक्ष चंदन टोंग्या ने मेले में आई सभी महिला व्यापारियों को आभार व्यक्त किया।