कोटा। ARN ग्रुप की ओर से तीन दिवसीय ‘नायाब’ फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का शुभारंभ थेकड़ा स्थित होटल में राधिका ग्रुप के चेयरमैन धनेश अग्रवाल ने किया । देश के अलग-अलग शहरों से डिजाइनर्स अपनी यूनिक डिजाइन्स के साथ कोचिंग नगरी में एकत्रित हुए है।
एग्जीबिशन में ना केवल डिजाइनर ड्रेसेस है, बल्कि ज्वैलरी में भी बड़ी ही आकर्षक कलाकारी देखने को मिल रही है। केजुअल से लेकर पार्टी वियर हो या टॉप से लेकर साडिय़ां, मैचिंग के क्लचेस हों या फिर दुपट्टे सभी इस प्रदर्शनी में शहरवासियों को आने को मजबूर कर रहे हैं।
ग्रुप के निदेशक नीरज त्रिवेदी ने बताया कि लघु उद्यमी महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन लगाई गई है। एग्जीबिशन के माध्यम से महिलाओं को देश की प्राचीन परंपराओं से रूबरू होने का मौका मिल रहा है।
इस एग्जीबिशन में करीब 40 स्टॉलें लगी है, जिसमें जयपुर, इंदौर, मुंबई, कोलकाता, बनारस समेत अन्य स्थानों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। इस एग्जीबिशन में कोटा की चार स्टॉलें है, जिसमें कोटा डोरिया साड़ी, दुपट्टा व सूट्स आदि प्रमुख है। गौरतलब है कि एआरएन गु्रप कोटा में होटल इंडस्ट्री के साथ पर्यटन कारोबार को विकसित करने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि एग्जीबिशन में 20 जुलाई को किड्स शो के साथ 21 जुलाई को महिलाओं के लिए तंबोला व हाउजी गेम का आयोजन किया जाएगा। एग्जीबिशन में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। वहीं शॉपिंग करने पर महिलाएं निशुल्क पूल पार्टी का आनंद उठा सकती है। त्रिवेदी ने बताया कि एग्जीबिशन का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक रखा गया है। इस मौके पर एग्जीबिशन के संयोजक अमित शर्मा व सीमा जैन भी उपस्थित थी।