नई दिल्ली। देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी सीमेंट को 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में 38.61 फीसदी मुनाफे के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में एसीसी के शेयर 5.11 फीसदी के उछाल के साथ 1647.30 रुपए प्रति शेयर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो 11.57 बजे 1.92 फीसदी के उछाल के साथ 1597.25 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई में 5.13 फीसदी के उछाल के साथ 1674.55 रुपए प्रति शेयर के साथ दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। 11.58 बजे यह 1.90 फीसदी के उछाल के साथ 1596.90 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।
एसीसी सीमेंट की ओर से वित्त वर्ष 2019-20 की जून तिमाही के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए। कंपनी के अनुसार, 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में उसने 38.61 फीसदी की तेजी दर्ज की है और उसका कंसोलिडेटिड शुद्ध मुनाफा 455.68 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का कहना है कि सेल्स और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
एसीसी की ओर से बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि वह जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का पालन करती है। पिछले साल अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी को 328.74 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी के अनुसार अप्रैल-जून 2019 तिमाही में उसके कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू में 7.83 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और उसे कुल 4,149.82 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।