नई दिल्ली।दक्षिण कोरिया की दूसरी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी किआ (Kia) आक्रामक तरीके से इंडियन मार्केट को टारगेट कर रही है। कंपनी की योजना देश के 160 शहरों में 265 टच पॉइंट्स बनाने की है। किआ Seltos की बुकिंग 16 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक 25,000 रुपये का एडवांस पेमेंट करके Selos की बुकिंग करा सकते हैं। यह बात रसलेन की एक रिपोर्ट में कही गई है। बुकिंग ऑर्डर के मुताबिक, किआ सेल्टॉस की डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी।
22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी सेल्टॉस
किआ सेल्टॉस के लॉन्च के बाद इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू होगी। किआ की सेल्टॉस पहले से दक्षिण कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध है। सेल्टॉस 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। हालांकि, किआ ने अभी तक अपने डीलरशिप नेटवर्क का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे जैसे टॉप शहरों में किआ की कई डीलरशिप्स होंगी। किआ देश भर के कस्टमर्स के साथ कनेक्ट होना चाहती है, जो कि अपने प्रॉडक्ट में कंपनी के भरोसे को दिखाता है। हालांकि, पिछली तीन तिमाही से इंडियन ऑटो मार्केट की ‘कमजोर’ स्थिति को देखते हुए इसे साहसिक कदम कहा जा सकता है।
घरेलू मार्केट में 3 हजार से ज्यादा बुकिंग
हालांकि, अच्छी बात यह है कि नए प्रॉडक्ट्स को इंडियन मार्केट में मजबूत डिमांड देखने को मिल रही है। टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV 300, Hyundai Venue और MG Hector को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। किआ भी सेल्टॉस के लिए ऐसी डिमांड की उम्मीद कर रही होगी। घरेलू मार्केट में सेल्टॉस की बुकिंग पहले ही 3 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।
सेल्टॉस एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ कई शानदार फीचर से लैस है। UVO नाम की यह टेक्नॉलजी यूजर्स को 37 स्मार्ट फीचर्स तक पहुंच बनाने में मदद करती है। इन फीचर्स में वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल, सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी और नेविगेशन शामिल हैं।
अगर दूसरे अहम फीचर्स की बात करें तो सेल्टॉस में स्मार्ट 8.0 इंच हेड अप डिस्प्ले दिया गया है। सेल्टॉस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड ऐंड पावर एडजस्टेबल सीट्स, Bose 8 स्पीकर सिस्टम, सनरूफ एंड एम्बिएंट मूड लाइटिंग जैसे फीचर हैं। अगर सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं।
इतनी हो सकती है कीमत
किआ सेल्टॉस 3 BS-VI मानकों को पूरा करने वाले इंजन के साथ आएगी। यह SUV 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस SUV की कीमत 11-17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।