नई दिल्ली।सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.77 अंक (0.06%) चढ़कर 39,839.25 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.05 अंक (0.03%) की तेजी के साथ 11,913.35 पर बंद हुआ।
इससे पहले बुधवार सुबह बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में मजबूती की वजह से बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.09 अंकों (0.23%) के उछाल के साथ 39,907.57 के स्तर पर खुला। बीएसई पर कारोबार बंद होने के समय 16 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 15 कंपनियों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी पर 24 शेयर हरे रंग जबकि 25 शेयर लाल रंग के निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स (BSE) पर कारोबार बंद होने पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक (3.79 प्रतिशत), आईटीसी (1.08 प्रतिशत), एल ऐंड टी (0.93 प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (0.59 प्रतिशत) और पावरग्रिड (0.55 प्रतिशत) शामिल रहे। वहीं टेक महिंद्रा में 1.44 प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड में 1.32 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.14 प्रतिशत, यस बैंक में 1.04 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में 0.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
बात करें निफ्टी की तो इंडिया बुल्स हाउसिग फाइनैंस में 7.50, इंडसइंड बैंक में 3.99 प्रतिशत, आईटीसी में 1.22 प्रतिशत, जी ऐंटरटेनमेंट ऐंटरप्राइजेज में 1.19 प्रतिशत और ग्रासिम में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं आयशर मोटर्स (2.74 प्रतिशत), गेल (1.91 प्रतिशत), टेक महिंद्रा (1.44 प्रतिशत), वेदांता लिमिटेड (1.37 प्रतिशत) और डॉक्टर रेड्डी (1.33 प्रतिशत) की गिरावट के साथ बंद हुए।