कोटा। ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से आईआईटी व एनआईटी प्लस सिस्टम में दाखिले के लिए पहले राउंड की सीट का आवंटन गुरुवार से हाेगा। इससे पहले जोसा ने बुधवार को देश के 22 बोर्डों का टॉप 20 पर्सेंटाइल जारी कर दिया। हालांकि राजस्थान सहित कुछ अन्य बोर्ड का स्कोर फिलहाल जारी नहीं किया गया है।
दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक या फिर बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल स्कोर में आना अनिवार्य है। अभी 10 राज्यों का टॉप 20 पर्सेंटाइल बोर्ड के 75 प्रतिशत अंकों से कम है। बता दें कि देश के कुल 107 कॉलेजों की 43185 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग की जा रही है।
इसमें 23 आईआईटी की 12362 सीटों, 31 एनआईटी की 20437 सीटों, 25 ट्रिपलआईटी की 4617 सीटें एवं 28 जीएफटीआई की 5769 सीटें शामिल हैं। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 28 जून से 2 जुलाई के मध्य बनाए गए देश के 63 रिपोर्टिंग सेंटर पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा।