अमेरिकी-ईरान तनाव : निवेशकों में निराशा से सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का

0
775

नई दिल्ली। अमेरिकी-ईरान तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में आशंका के बीच ऑयल एंड गैस सेक्टर और मेटल सेक्टर में छाई मंदी के कारण भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 39,122 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,699 अंकों पर बंद हुआ।

मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लुढ़के
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के कारण सोमवार को सेंसेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 236 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा मेटल सेक्टर के शेयर 156 अंक गिरकर 10,753 अंकों पर बंद हुए।

निफ्टी में मेटल सेक्टर में शेयरों में सबसे ज्यादा 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2892 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में एफएमसीजी और पीएसयू बैंकों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 13.48 फीसदी, एचडीआईएल 13.42 फीसदी, सुजलॉन 9.45 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड 9.06 फीसदी, वक्रांगी 8.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में हिंडाल्को 1.75 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 1.41 फीसदी, यूपीएल 1.20 फीसदी, एलएंडटी 1.13 फीसदी, ब्रिटानिया 1.01 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स 20 फीसदी, रिलायंस पावर 15.41 फीसदी, ग्लेनमार्क 7.92 फीसदी, इमामी लिमिटेड 7.59 फीसदी, हैक्सावेयर 5.81 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में बजाज ऑटो 2.28 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.24 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.24 फीसदी, बीपीसीएल 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।