नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में छाई मुनाफावसूली शुक्रवार को छाई रही। इस कारण शेयर बाजार एक बार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39,194 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 107 अंकों की गिरावट के साथ 11,724 अंकों पर बंद हुआ।
शुक्रवार को कारोबार के दौरान ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा। सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर के शेयर 237 अंकों की गिरावट के साथ 17,748 अंकों पर बंद हुए। ऑटो सेक्टर में मारुति के शेयर सबसे ज्यादा 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प में 2.17 फीसदी, टीवीएस मोटर्स में 1.62 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई।
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 148 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 34,458 अंकों पर बंद हुए। बैंकिंग सेक्टर में यस बैंक में सबसे ज्यादा यस बैंक के शेयरों में 4.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा कोटक बैंक में 1.84 फीसदी और फेडरल बैंक में 1.20 फीसदी की गिराट दर्ज की गई। निफ्टी में ऑटो सेक्टर 97 अंकों की गिरावट के साथ 7868 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में मारुति में 2.90 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.98 फीसदी, टीवीएस मोटर्स में 1.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में सुजलॉन 10.98 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक 9.96 फीसदी, जेएंडके बैंक 9.88 फीसदी, एचडीआईएल 8.59 फीसदी, अडानी ट्रांसपोर्ट 8.57 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में यूपीएल 1.51 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.75 फीसदी, गेल 0.52 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.37 फीसदी, HCL टेक्नोलॉजी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में शोभा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड 7.78 फीसदी, उज्जीवन फाइनेंस 7.26 फीसदी, ग्रेफाइट 6.48 फीसदी, एक्लेरेक्स सर्विसेज लिमिटेड 6.47 फीसदी, ओरिएंट सीमेंट 5.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 2.79 फीसदी, मारुति 2.38 फीसदी, यस बैंक 2.18 फीसदी, बीपीसीएल 1.84 फीसदी, आईओसी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।